कुएं में गिरे युवक को बचाने गए दो लोग भी हुए बेहोस
1 min read
सतना- जिले के मैहर के हरदुआ ग्राम में एक युवक कुआ में गिर गया ।सोर शराबा सुन युवक को बचाने के लिए कुएं में दो लोग उतरे लेकिन वो भी बेहोस हो गए । कुएं में आक्सीजन की कमी के चलते तीनो बेहोसी की हालत में पड़े थे। ऐसे में मैहर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुची और बिना देर किए जान जोखिम में डाल कुएं पर उतरी और तीनों युवकों को सकुशल रेस्क्यू किया गया ।तीनो युवकों को , मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा ,उपचार जारी है । दरअसल हरदुआ गांव का अनिल आहिरबारकुएं में गिरा था जिसे बचाने उमेश और नागेंद्र उतरे थे और वेहोस हो कर गिर गए। बाद में *मैहर पुलिस के जाबाज़ पुलिस हेमंत शर्मा si, प्रधान आरक्षक नीरज सिंह, राघवेंद्र सिंह आरक्षक संजय तिवारी के द्वारा कुएं में उतर कर तीनों को बाहर निकाला गया, और तीनों युवकों की जान बची ।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०