निर्दलीय प्रत्याशी मनीष तोमर ने भरा नामांकन
1 min read
सतना- नगरीय निकाय के वार्ड क्रमांक 38 कामता टोला से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष तोमर ने आज शनिवार को अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद निर्दलीय प्रतयाशी श्री तोमर ने कहा कि यह चुनाव वह नहीं बल्कि उनके वार्ड की जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 38 की जनता पिछ्ले कई सालों से मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है। ऐसे में चुनाव जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता वार्ड का विकास और जनता की सेवा करना है। किसी पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता यदि उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनती है तो वह उनके साथ कभी धोखा नहीं करेंगे। यह भी कहा कि चुनाव लडने का मकसद सिर्फ और सिर्फ वार्ड का संपूर्ण विकास करना है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०