समरसता पाठ्यक्रम निर्माण कार्यशाला सम्पन्न
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के आईटी सभागार में तीन दिवसीय समरसता पाठ्यक्रम निर्माण कार्यशाला का आज समापन हुआ ।समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रोफ़ेसर भरत मिश्रा ने कहा कि निश्चय ही समरसता का यह पाठ्यक्रम नाना जी के सपना को साकार करने वाला पूरे देश का एक अनूठा पाठ्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम में नई शिक्षा नीति के समस्त प्रावधानों को समाहित किया गया है। छात्र को कौशल प्रदान करने के लिए भी इस पाठ्यक्रम में व्यवस्था की गई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के महानिदेशक बी आर नायडू ने कहा कि यह पाठ्यक्रम 313 विकास खंडों में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सहयोग से संचालित किया जाने वाला विश्वविद्यालय का ऐसा पाठ्यक्रम है जो ग्रामोदय की अवधारणा को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम के द्वारा सच्चे अर्थों में ऐसे नेतृत्व का निर्माण होगा, जो गांव में सतत विकास लक्ष्य की पूर्ति के लिए मददगार साबित हो सके। इस अवसर पर समरसता के राष्ट्रीय विचारक के श्याम प्रसाद ने कहा कि समरसता समाज के पीड़ित एवं उपेक्षित एससी – एसटी के समूहों को हिंदू समाज का अभिन्न अंग बनाने की प्रक्रिया है। वास्तव में संविधान में जिस संता और बंता का प्रावधान किया गया है, उसकी प्राप्ति का सही रास्ता समरसता ही है। समरसता पाठ्यक्रम मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित समाज कार्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमो के सामुदायिक नेतृत्व एवं सतत विकास में विशेषज्ञता सहित पाठ्यक्रम के वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किया गया है। वैकल्पिक विषय में सामाजिक समरसता के भी पांच प्रश्न पत्र है।
इस अवसर पर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय औरंगाबाद के प्रोफेसर डॉ रमेश पांडे पांडव, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर चंद्रकांता मधुर, भोपाल से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ गोपेश बाजपेई एवं समरसता के राष्ट्रीय संयोजक के श्याम प्रसाद भी विगत 3 दिनों से इस कार्यशाला में रह कर पाठ्य पुस्तकों के निर्माण की प्रक्रिया में शामिल हुए। कार्यशाला के समापन के अवसर पर आभार प्रदर्शन प्रोफेसर अमरजीत सिंह निदेशक सीएमसीएलडीपी एवं डीन फैकेल्टी आफ मैनेजमेंट ने किया।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर वीरेंद्र व्यास प्राध्यापक पत्रकारिता विभाग के द्वारा किया गया । कार्यशाला का आयोजन दायित्व डॉ अजय आर चौरे, डॉ जयशंकर मिश्रा, डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ला ने सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०