उपसरपंच की गोली मारकर हत्या, सरपंच प्रत्याशी के भाई ने मारी गोली
1 min read
सतना- जिले में आज फिर बड़ी बारदात हुई। चुनावी विवाद में एक शातिर अपराधी ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी, और अपराध से बचने के लिऐ खुद को गोली मार ली।
आपको बता दें कि मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र के कुड़िया दुर्गापुर पंचायत का है जहां पूर्व उपसरपंच राजमन कोल के साथ बुधवार की रात जमकर मारपीट हुई। घायल को रीवा मेडिकल कालेज उपचार के लिए भेजा गया जहा उसकी मौत हो गई।
हत्यारा वर्तमान में सरपंच का चुनाव लड़ रहे दर्पण सिंह का भाई शनि सिंह है। हत्या की वजह चुनाव प्रचार बताया जा रहा। आरोपी शनि सिंह ने काउंटर केस बनाने बड़ी साजिश की। खुद के हाथ मे गोली मार ली और मृतक पर गोली मारने के आरोप लगाए। हालकि पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है,
शनि सिंह नागौद थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमास है। पुलिस आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा आरोपी का उपचार चल रहा है। सतना जिले के सिंहपुर थाना में बड़ी संख्या में मृतक के समर्थक जुट रहे ऐसे में एतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०