बदहाल स्वस्थ्य सेवाओं से चरमराई CHC रामनगर की स्वस्थ्य सेवाएं
1 min read
चित्रकूट उप्र – चर्चित सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र रामनगर में 12 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप्प होने के चलते प्रसूताएं अपने नवजात शिशुओं को लेकर फर्श में लेटने को हुई मजबूर।अस्पताल में रखा जनरेटर बना है शो पीस।वहीं पीड़ित मरीजों ने अस्पताल व्यवस्था पर उठाएं कई गंभीर आरोप। वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण बांदा ने दिखवाने की बात कहा।

सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०