सिंहपुर के उसरार गांव में नरकंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
1 min read
सतना- जिले के उसरार गांव के एक कुएं में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया, नर कंकाल 1 वर्ष पुराना बताया जा रहा है, मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र का है।
आपको बता दें कि उसरार गांव में नर कंकाल मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई, प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 1 वर्ष पूर्व गांव से शिवराम कुशवाहा नामक व्यक्ति रहस्यमई तरीके से लापता हो गया था,
जिसकी गुमशुदगी भी सिंहपुर थाने में दर्ज है, कयास लगाए जा रहे हैं कि गुम इंसान शिवराम का ही यह नर कंकाल हो सकता है, मामले पर लापता शिवराम के परिजनों ने कंकाल को शिवराम का कंकाल बताते हुए हत्या की आशंका जताई है,
पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में लिया है जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, हालांकि पुलिस का कहना है कि नर कंकाल की शिनाख्त अभी स्पष्ट नहीं है, गुम इंसान शिवराम के परिजनों से डीएनए सैंपल लेकर जांच की जाएगी,
जांच रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा कि नर कंकाल शिवराम का है या किसी और का है, फिलहाल पुलिस ने इस नर कंकाल की गुत्थी को सुलझाने की तहकीकात शुरू कर दी है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०