विरक्त संत मंडल ने दीनबंधु शरण को महंत बनाया
1 min read
चित्रकूट उप्र – के विरक्त संत मंडल ने एक और रामानंदी वैष्णो संत परंपराओं के अनुसार दीनबंधु शरण जी महाराज को उनके गुरु सरजू शरण जी के चेला दीनबंधु शरण जी को चित्रकूट के रामानंदी वैष्णो संतों ने मिलकर महंत घोषित किया जिस पर वैष्णवी साधू रीति नीति के अनुसार कंठी चादर लेकर महंत घोषित किया गया इसके अलावा श्री रामानन्दीय वैष्णो संत परंपराओं का आजीवन निष्ठा पूर्वक पालन करने का नियम बताया गया जिस पर चित्रकूट के महंत एवं संत उपस्थित रहे ब्रह्मचारी सनकादिक महाराज, मदन गोपाल दास, सीता शरण जी महाराज जी, रामप्यारे दास जी महाराज, बलराम दास जी, रामकुमार नागा जी, सरजू दास, माधव दास, जगत प्रकाश त्यागी, भरत दास ,राम लोचन दास, रघुवर दास ,केशवदास, हरिदास एवं चित्रकूट के समस्त संत उपस्थित रहे।

चीफ सुभाष चंद्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०