बलदाऊगंज में अब तक नहीं विद्युत बहाल
1 min read
चित्रकूट- मंगलवार को आये पानी और तूफान के बाद से अभी तक कसहाई रोड बलदाऊगंज में नही बहाल हुई विद्युत व्यवस्था। पानी सप्लाई और विद्युत व्यवस्था बहाल न होने के चलते लोगो को हो रही है भारी परेशानी । मुहल्ले वासियों ने विद्युत व्यवस्था बहाल करने और पानी सप्लाई की करी मांग। तुफान के आने पर कसहाई रोड में टूटे है पड़े है कई विद्युत पोल।
सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०