सतना गौशाला चौक में अवैध कब्जा हटाया तो डालीबाबा में जर्जर भवन गिराया
1 min read
सतना- शहर में हो रहे अवैध निर्माण और जर्जर भवनों के खिलाफ नगर निगम ने दो अलग- अलग कार्रवाइयां की। इस दौरान गौशाला में निगम की जेसीबी अवैध निर्माण पर चली तो डाली बाबा में मानव जीवन के लिए खतरा बने जर्जर भवन को गिराया गया। इस कार्रवाई के दौरान निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला समेत अन्य अमला मौजूद रहा। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने गौशाला चौक के पास ज्ञान डेरी के संचालक द्वारा किए गए अवैध निर्माण को गिराया गया। इस अवैध निर्माण की लगातार शिकायतें मिलने पर अतिक्रमण दस्ता द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अवैध निर्माण को हटा दिया गया। शहर में शुरू हुए जर्जर भवनों के सर्वे के बीच नगर निगम आयुक्त राजेश शाही द्वारा आम जनता से अपील की गई है की जिन – जिन लोगों के भवन जर्जर हैं वह अपने भवन को सुधार करा लें। आयुक्त श्री शाही ने अपील की कि यदि जर्जर भवन गिराना है तो नगर निगम में सूचना दें गिराने की अनुमति लें ताकि किसी भी तरह से जनहानि से बचा जा सके।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०