ब्रेकिंग न्यूज़ – तीन चरणों में होगे पंचायत चुनाव,लगी आचार संहिता
1 min read
भोपाल- राज्य निर्वाचन के निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश मे होने वाले आगामी चुनाव दी जानकारी । जिसमे तीन चरणों मे होगे चुनाव। जिसमे 30 मई से नामांकन होगे, 6 जून नामांकन की आखरी तारीख, 10 जून से नामांकन वापस ले सकेगे, 14 जुलाई को होगी वोटो की गिनती एवं 15 जुलाई को जिला पंचायत के वोटो की गिनती होगी ।
भारत विमर्श भोपाल म0प्र0