शिवा आम जनता की परेशानी की जानकारी पाकर पहुंचे नई बस्ती
सतना – भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सहकरी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष पंडित रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा दोपहर के समय नई बस्ती चार मंदिर पहुचे वहाँ पहुँचकर रोड के निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों एवं आम जनमानस में आ रहे मतभेदों को देखकर एक साथ बैठकर सुलझाने का प्रयास किए।
श्री चतुर्वेदी जी ने कहा कि रोड चौड़ीकरण आवश्यक है किंतु इसमें इस बात का ध्यान रखा जाए कि आमजन को परेशानी ना हो। चार मंदिर एक पुराना मंदिर है जहां लोगों की आस्था है उसे यथावत रखा जाए।
इन सभी विषयों पर आज दोपहर शिवा ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ चर्चा की। कहा कि हमें विश्वास है कि सार्थक निर्णय निकलेगा।
इस रोड के चौड़ीकरण में आम जनता के साथ हु, मैं प्रतिदिन इस रोड की जानकारी प्रतिदिन लूँगा और जनता के साथ सैदव खड़ा रहूंगा।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म ०प्र ०
