April 29, 2024

ब्रेकिंग: प्रदेश के मुखिया का गुड मॉर्निंग एक्शन

1 min read
Spread the love

भोपाल– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ जिले के साथ विडियो कान्फ्रेंसिंग मे बैठक कर रहे। बैठक में जिला प्रशासन, स्थानीय विधायक, प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग जुड़े। पेयजल बिजली पीएम आवास लॉ एंड ऑर्डर समेत तमाम विकास कार्यों की कर रहे समीक्षा। मुख्यमंत्री द्वारा का गया कि पीएम आवास योजना की क्या स्थिति है? आपने शहरी में बहुत कम काम किया है। मैं साफ कह रहा हूँ अगर इसमें कोई गड़बड़ है, भ्रष्टाचार है तो मुझे बतायें। 91.86% मकान ग्रामीण में पूरे हुए हैं। यह प्रशंसनीय है। यह राज्य के एवरेज से ज्यादा है। मैं बधाई देता हूँ। जो बचे हैं उन्हें जल्द पूरा करायें। जिन हितग्राहियों की मृत्यु हो गई है, उनके वारिस ढूंढकर उनके नाम पर उस मकान को पूरा करें। पीएम आवास योजना में टीकमगढ़ में ओवरऑल एक्सीलेंट काम हुआ है। आवास प्लस में 8,041 मकान स्वीकृत किये हैं। इनके पास बधाई संदेश भेजे हैं कि नहीं? लोगों के दिमाग में यह रहे कि सरकार गरीबों को मकान दे रही है। 28 तारीख को 1 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें हितग्राहियों द्वारा भूमिपूजन कराया जाएगा। आप सभी कहीं न कहीं उपस्थित रहें। अगर किसी ने इस योजना में पैसे खाये हैं, तो उसे तुरंत नौकरी से बाहर करो। प्रशासन यह पहल कर कि हितग्राहियों को एक साथ निर्माण सामग्री मिल जाये जिससे उनकी लागत में कमी आ जाये।

कानून और व्यवस्था की ली मुख्यमंत्री ने जानकारी

मुख्यमंत्री द्वारा जिले के अधिकारियों से पूछा गया कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बतायें। अभी कोई समस्या नहीं है। गश्त चालू रहती है। अवैध शराब में 727 प्रकरण पंजीबद्ध किये हैं। अवैध रेत और अतिक्रमण में भी कार्रवाई हुई है। 353 एकड़ जमीन माफिया से मुक्त कराई है। किसी माफिया गुंडा की दादागिरी अपने क्षेत्र में न चले। कोई दया की आवश्यकता नहीं है। जुआरियों-सटोरियों के खिलाफ सख्त करवाई करो।

भारत विमर्श भोपाल म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.