July 12, 2025

सतना 17 माह बाद ननि में लौटी जनसुनवाई

1 min read
Spread the love

सतना- पिछले करीब 17 माह से नगर निगम में बंद साप्ताहिक जनसुनवाई की अंततः एक बार फिर वापसी हो गई। दरअसल नवनियुक्त निगमायुक्त राजेश शाही ने जनसुनवाई की शुरूआत करते हुए बुनियादी समस्याओं से राहत दिलाए जाने वाले लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधितों की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान किए जाने के लिए निगम के अमले को दिशा – निर्देश भी दिए। बताया गया है कि ठीक 17 माह बाद पहली बार नए निगमायुक्त राजेश शाही द्वारा शुरू की गई जनसुनवाई में 14 लोग अपनी समस्यों का समाधान पाने की प्रत्याशा में नगर निगम पहुंचे थे। जनसुनवाई के उपरांत ननि आयुक्त ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों – कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाए। इसके लिए आवश्यक हो तो स्थल पर जाकर पंचनामा तैयार किया जाए और समाधान के लिए की जाने वाली कार्यवाही के तथ्यात्मक प्रतिवेदन हर साप्ताहिक समीक्षा में प्रस्तुत किए जाएं। किसी भी शिकायत को प्रतिवेदन के बिना सीएम हेल्पलाइन के अगले लेवल पर अंकित न किए जाने के निर्देश भी ननि आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म ०प्र ०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *