July 12, 2025

LIVE: कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल ने कहीं ये अहम बातें

1 min read
Spread the love

कांग्रेस के नए नवेले अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण के साथ कांग्रेस का 84वां महाधिवेशन शुरु हो गया है। राहुल गांधी की अध्यक्षता में पीढ़ी का बदलाव साफ दिखाई दे। राजधानी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पार्टी का महाधिवेशन चल रहा है

लाइव अपडेट्स-

-राहुल गांधी के भाषण के साथ कांग्रेस का महाधिवेशन शुरु

-कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अधिवेशन में पहुंचीं

-पूर्व पीएम मनमोहन सिंह अधिवेशन में हिस्सा लेने पहुंचे

इसमें राजनीतिक, आर्थिक, विदेश नीति और कृषि व रोजगार पर पेश किए जाने वाले प्रस्तावों पर युवा कार्यकर्ता अपनी बात रखेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम हुई विषय समिति की बैठक में महाधिवेशन में पेश किए जाने चारों प्रस्तावों के मसौदे को मंजूरी दे दी गई। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इन सभी प्रस्तावों के मसौदे पर चर्चा में संचालन समिति और प्रदेशों के 70 नेताओं ने हिस्सा लिया।

महाधिवेशन की शुरुआत पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण के साथ होगी। इसके बाद दोपहर में वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी महाधिवेशन को संबोधित करेंगी। रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपना वक्तव्य देंगे। इसी दिन शाम को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समापन भाषण के साथ महाधिवेशन खत्म होगा। इस बीच, ‘सत्य की ताकत’ विषय पर भी चर्चा होगी।

अंतिम दिन दो प्रस्तावों पर विचार होगा जिनमें बेरोजगारी से संबंधित प्रस्ताव होगा। सूत्रों ने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव में समान विचारों वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करने के बारे में पार्टी की योजना का संकेत मिलेगा। यूपीए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रात्रि भोज में 20 विपक्षी दलों के नेताओं को बुलाकर इस दिशा में पहल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *