July 29, 2025

अमिताभ बच्चन की शूटिंग के दौरान तबियत बिगड़ी, देखें वीडियो

1 min read
Spread the love

दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब हो चुकी है । इस बात की जानकारी उन्होंने खुध अपने ब्लॉग के जरिए दी है शुरू में खबरें थीं कि जांच के लिए वो अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़कर राजस्थान से मुंबई लौटेंगे. लेकिन डॉक्टरों की एक टीम जोधपुर में ही पहुंचकर अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य की जांच कर रही है।बता दें की डॉक्टरों की टीम उस होटल में पहुंच गई है जहां अमिताभ ठहरे हुए हैं। स्पॉट बॉय की खबर के मुताबिक डॉक्टरों की टीम के डॉक्टर जयंत बार्वे लीड कर रहे हैं। जयंत गैस्ट्रोलॉजिस्ट हैं. आशंका है कि अमिताभ को पेट दर्द की परेशानी हो। मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टरों की टीम वापस मुंबई लौट जाएगी।

इस वक्त अमिताभ फ‍िल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूटिंग के लि‍ए राजस्थान के जोधुपर में हैं।अमिताभ बच्चन तबीयत की वजह से शूटिंग बंद नहीं करेंगे जांच के बाद वो शूट के लिए फिर से सेट पर मौजूद होंगे। जानकारी के मुताबिक़ मुंबई वापस लौटने का अमिताभ का कोई प्लान नहीं है । यह भी बता दें अभी कुछ द‍िन पहले ही मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अमिताभ का रूटीन चेकअप हुआ था।

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा-‘सुबह के 5 बजे, एक नई सुबह की शुरूआत, कुछ लोग जीने के लिए काम करते हैं और मेहनत करते हैं. यह कठोर है, बिना मुश्किलों के कुछ हासिल नहीं होता, काफी संघर्ष, निराशा और दर्द होगा…तभी हम सभी की उम्मीदें पूरी होंगी…कभी होंगी और कभी नहीं…जब वे नहीं कहे तब हमें अपना बेहतर देने की आवश्यकता है’।उन्होंने लिखा, ‘मैं कल सुबह अपने डॉक्टरों की टीम को अपने शरीर की जांच के लिए बुलाउंगा और वो मुझे फिर सेट कर देंगे ..

मैं आराम करूंगा और आगे क्या हुआ इसके लिए आपको सूचित करता रहूंगा’ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ में अमिताभ बच्‍चन, आमिर खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगे. यशराज फिल्म्स बैनर तले बन रही फिल्म में अमिताभ पहली बार आमिर के साथ दिखाई देंगे. कुछ दिन पहले फिल्म के सेट से अमिताभ के लुक की तस्वीर लीक हुई थी. इसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल था. अमिताभ अपने सिर पर साफा बांधे, पीठ पर तलवार लिए एक योद्धा के रूप में नजर आए थे.ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है. ऑफिशियल डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन साल के अंत तक इसके रिलीज की बात की जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी अहम किरदार में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *