नगर परिषद हुई कंगाल नहीं करा पा रही है गंगा आरती
1 min read
चित्रकूट- भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में माँ मंदाकिनी की भव्य आरती का आयोजन कई वर्षो से लगातार राघव प्रयाग घाट में किया जा रहा था लेकिन कुछ महीनों से उस आरती को बंद कर नगर परिषद के पास बड़े हनुमानजी के समीप किया जाने लगा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह आरती कुछ महीनों से गिने चुने दिनों या कोई अधिकारी या मंत्रीयों के आने पर ही की जाती है। लोगों का कहना है कि क्या नगर परिषद के पास गंगा आरती कराने तक का बजट नही है? की गंगा आरती करा सके । चित्रकूट वासियों का भी कहना की है यह आरती हमेसा की तरह चालू किया जाना चाहिए।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०