सीएसआर कार्यक्रम में दिव्यांगों को निःशुल्क किया सहायक उपकरण
1 min read
सतना केन्द्रीय मंत्री ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
सतना- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना एवं अन्य पांच स्थानीय काॅरपोरेट के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण केन्द्रीय मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहे। शिविर का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने की। शिविर का आयोजन जिला प्रशासन एवं एलिम्को के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर अनुराग वर्मा, एलिम्को के जनरल मैनेजर लेफिटनेंट कर्नल पीके दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। शिविर में एक हजार 58 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया था। इस दौरान 2 करोड़ 45 लाख 75 हजार रूपए मूल्य के 1 हजार 504 सहायक उपकरणों का वितरण इस शिविर के माध्यम से किया गया। चिन्हित लाभार्थियों में से 427 लाभार्थियों को 5 स्थानीय काॅरपोरेट के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत सहायक उपकरण प्रदान किये गये। जिनमें इंडियन आॅयल द्वारा 313, एमपी बिरला ग्रुप की सतना सीमेंट वक्र्स और आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 56, प्रिज्म जाॅनसन लिमिटेड द्वारा 41 तथा अल्ट्राटेक द्वारा 17 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। जिनमें 416 बैटरी से चलने वाली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण भी शामिल है। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलंबी व सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०