समस्याओं का निराकरण कराने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
1 min read
सतना- अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ ने 5 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर अजाक्स अध्यक्ष रामकलेश साकेत की अगुवाई मंे रैली, धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अजाक्स अध्यक्ष रामकलेश साकेत ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 12 जून 2016 को घोषणा की गई थी कि नियमित नियुक्ति के अलावा संविदा एवं दूसरी तरह की सभी नियुक्तियों पर भी आरक्षण लागू रहेगा। लेकिन घोषणा के काफी समय बीत जाने पर भी आउटसोर्सिंग में न तो आरक्षण समाप्त किया गया और न ही आरक्षण लागू हुआ है। साथ ही कहा कि ठेका/आउटसोर्सिंग प्रथा में गरीब और आरक्षित वर्ग का शोषण हो रहा है। कर्मचारी संघ ने ज्ञापन के माध्यम से ठेका पद्धति/आउटसोर्सिंग की प्रथा तत्काल बंद किये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में जवाहरलाल साकेत, संतोष चैधरी, लल्लू प्रसाद, गीता कोल, पूनम कुटार, बाबूलाल कोरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०