July 28, 2025

रुकमणी, आयुषी,विशाल,मो आरजू सिंगल्स फाइनल में

1 min read
Spread the love

भोपाल- एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कालेज ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप का आज उद्धघाटन डॉ अजीत सोनी रजिस्ट्रार, डॉ रमेश शुक्ला डिप्टी रजिस्ट्रार, ललित पारिख एडमिशन इंचार्ज, जितेन्द्र शर्मा हरियाणा, सदस्य ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं पवन चौकसे अकाउंटेंट एलएनसीटी यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया आज खेले गए सिंगल्स मुकाबलों में महिला वर्ग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रुक्मणि भिलाला बीपीईएस ने इशिका बोबडे बीएससी एग्रीकल्चर को 15-5,15-8 से तथा आयुषी बृहस्पति बीबीए ने नुपुर मालवीय बीएससी को 15-7,15-9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया पुरुष वर्ग के सिंगल्स मुकाबले में मोहम्मद आरजू बीए ने हितेश गुरबानी 15-7,15-9 से तथा दूसरे से सेमीफाइनल में विशाल यादव बीकॉम ने देवेश कुमार बीए को 15- 8,15-6 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया वही डबल्स मुकाबलों में बी ए,बीसीए , बीपीईएस एवं बीकॉम की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया महिला वर्ग के ट्रिपल मुकाबलों में बीएससी नर्सिंग बीएससी एग्रीकल्चर , बीपीईएस एवं फार्मेसी की टीमों ने सेमीफाइनल में स्थान बनाया प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 12 कॉलेजों के लगभग 80 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता इंचार्ज वीरेश पटेल ने बताया कि कल प्रतियोगिता के सभी वर्गों कब फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे एवं पुरुस्कार वितरण डॉ अनुपम चौकसे अध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ म प्र द्वारा किया जाएगा। अम्पायर की भूमिका रुचिता यादव,नितिन गुप्ता,अमन सराफ,विद्या भिलाला,विकाश नागौर एवं सयन सिंह आदि कर रहे हैं।

भारत विमर्श भोपाल म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *