जनता दल यूनाइटेड सतना में लडेगी नगरीय निकाय का चुनाव
1 min read
सतना- जनता दल यूनाइटेड में सतना के कई दल के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल के हाथों सदस्या ग्रहण की। सदस्यता लेने वालों में टीवी कलाकार शीलकंठ राय, विपिन त्रिवेदी सहित अन्य लोग शामिल रहे। सर्किट हाउस में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान शराबबंदी के समर्थन में अपनी बात कही और बिहार माॅडल से शराब बंदी लागू करने की बात कही। स्मार्ट सिटी पर तंज कसते हुए सूरज जायसवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी में पैसों की बर्बादी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सतना में स्मार्ट सिटी में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। जिसके लिए आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सूरज जायसवाल ने सतना सांसद को आडे हाथ लेते हुए कहा कि सांसद हमारे पार्टी का पौधा है। लेकिन नकली खाद दी गई है इसलिए 20 सालों में कोई काम नहीं किया है। साथ ही कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में जनता दल यूनाइटेड अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०