August 26, 2025

जब सोनम कपूर ने फ़िल्म पैडमेन को लेकर किया बड़ा ख़ुलासा..

1 min read
Spread the love

मुंबई : भारतीय सिनेमा की अदाकारा कपूर हाल ही में फिल्म पैडमेन में नजर आई थी । इस फिल्म में सोनम के साथ अक्षय कुमार ने साथ काम किया है । अक्षय की इस फिल्म में सोनम का रोल ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन अब उन्होने अपने रोल को लेकर एक खुलासा किया है । सोनम ने एक इंटरव्यू में कहा है कि, मेरे रोल को एडिट किया गया । ऐसा इसलिए किया गया है ताकि फिल्म की लंबाई छोटी हो सके। पैडमैन में जो मेरा जितना रिलेशनशिप दिखाया गया है उससे कहीं ज्यादा शूट हुआ था। इन सीन्स को एडिट किया गया। आखिरकार जो हम कहना चाहते थे अगर वो कह पाए हैं तो मैं सोचती हूं कि सब कुछ ठीक है ।

वहीं सोनम के रोल को लेकर भी कहा गया था कि फिल्म में उनके रोल से फिल्म का मैसेज थोड़ा भटकता दिखाई दिया है । फिलहाल जो भी हो फिल्म रिलीज हो गई है औऱ बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने ठीकठाक प्रदर्शन किया है । फिल्म की कहानी अरुणाचलम मुरुगनाथनम की लाइफ पर बेस्ड है । जो सेनिटरी नेपकिंस और पेड्स बनाते थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed