July 24, 2025

कपिल ने बिना हेलेमेट के चलाई बाइक, वायरल हुआ वीडियो

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली(14 फरवरी): वैसे तो कपिल शर्मा लगातार सुर्खियों में बने रहना ही पसंद करते हैं। लेकिन इस बार वो अपनी एक नई वजह से सुर्खियों में आ गये हैं। जी हां कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में अपने पिंड अमृतसर में बाइक लेकर निकले। रात के अंधेरे में वह जैकेट और कैप लगाकर अमृतसर की सड़कों पर घूम रहे थे। कपिल चलती बाइक पर कैमरा में देखते हुए उस वक्त के बारे में बता रहे थे जब वह इन्हीं सड़कों और गलियों में घूमा करते थे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस वीडियो पर कपिल शर्मा को ट्रोल किया गया है। बात असल में यह है कि कपिल शर्मा बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे हैं और वह कैमरा को देखते हुए बाइक चला रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कपिल के इस कारनामे पर सवाल उठाए हैं। कपिल शर्मा टीवी पर वापसी कर रहे हैं। हाल ही उनके शो का प्रोमो रिलीज किया गया, जो उनके फैंस को काफी उत्साहित कर रहा है। कपिल सोनी चैनल पर ही वापसी कर रहे हैं। लेकिन उनके शो का नाम ‘द कपिल शर्मा शो’ ना होकर ‘फैमिली विद कपिल’ है।

बहराल इस वीडियो की वजह से कपिल को सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया जा रहा है। यानि अब कपिल को भी समझ में आ गया होगा कि नियमों को ताक पर रखना कितना महगा पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *