धर्म नगरी में पहुँची भिक्षा मांगने वालों की टोलियां
1 min read
चित्रकूट- धर्म नगरी चित्रकूट में हर वर्ष दीपावली में दीपदान मेले का आयोजन होता है और यहां दीपदान करने के लिए कई राज्यों से लोग दीपदान करने और भगवान कामता नाथ जी परिक्रमा करने के लिए आते हैं। साथ ही इस दीपावली मेले में हजारों भिक्षा मांगने वालों की टोलियां भी चित्रकूट पहुंचती है जो दूर- दूर से आते हैं और पहले से ही अपने रुकने का आशियाना बनाने के लिए जगह निश्चित कर लेते हैं। और अपना पेट भिक्षा मांग कर भरते हैं इसमें छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े व महिलाएं सामिल होती हैं जो अपना -अपना क्षेत्र राम घाट से लेकर कामता नाथ,हनुमान धारा, स्फटिक शिला, सती अनुसूया, गुप्तगोदावरी में निश्चित कर भिक्षा मांगते हैं। और अपना पेट भरते हैं।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०