ब्रेकिंग न्यूज- 5 लाख से ज्यादा का इनामी डकैत गौरी यादव मारा गया
1 min read
चित्रकूट- उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 5 लाख 50 हजार के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह से यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में कुख्यात गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की जाबांज टीम ने मार गिराया।
सटीक सूचना पर पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम से यूपी के चित्रकूट के बाहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधा के पास हुई मुठभेड़ में 5 लाख से ज्यादा का इनामी गौरी यादव मारा गया l
दोनों ओर से सैकड़ो राउंड से अधिक गोलियां चली और अंत मे डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने इस फानी दुनिया से रुखसत कर दिया।
मारे गए गौरी यादव पर यूपी से 5 लाख और एमपी से 50 हजार का इनाम घोषित था।
यूपी एसटीएफ को मौके से 1 एके-47, एक क्लाशनिकोव सेमी ऑटोमैटिक राइफल, एक 12 बोर बंदूक और सैकड़ो कारतूस मिले।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०