घर के खपरैल से घर मे कूद कर चोरों ने नगदी जेवर किया पार
1 min read
चित्रकूट- सीतापुर चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण इलाकों में चोरों के हौसले बुलंद, सेमरिया जगन्नाथवासी के रमेश मेहतर पुत्र चुन्नीलाल के घर हुई चोरी। अज्ञात चोरों ने खपरैल के बीच में जगह बना कर घर के अंदर घुसने के बाद पार किए जेवर और नगदी । बगल के कमरे में सोता रहा परिवार।
सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०