July 24, 2025

आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों सहित 19 मवेशियों की मौत

1 min read
Spread the love

चित्रकूट –राजापुर थाना क्षेत्र के चार अलग अलग गाँवों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत व 19 मवेशियों की भी मौत हो गई है, साथ ही तीन लोग बिजली की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका उपचार राजापुर के प्राइवेट चिकित्सालय में चल रहा है।
बताते चलें कि शनिवार को लगभग 1:30 बजे ग्राम पंचायत बरद्वारा में अचानक आकाशीय बिजली गिर जाने के कारण बकरी चरा रहे धर्मेन्द्र पुत्र शिवबहादुर प्रजापति (12वर्ष) अचानक बारिश होने के कारण एक बबूल के पेड़ के नीचे जहरी पत्नी केशव तथा अंगनू पुत्र रामजियावन, मैयादीन पुत्र चन्द्रपाल (32वर्ष) चारों लोग जाकर बैठ गए कि अचानक आकाशीय बिजली गिरने के कारण धर्मेन्द्र पुत्र शिवबहादुर प्रजापति की मौके पर मौत हो गई तथा जहरी व अंगनू व मैयादीन गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की खबर पाते ही ग्राम प्रधान सहित परिजनों ने घायलों को राजापुर के प्राइवेट चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है। जिनका उपचार चल रहा है तथा मृतक की दो बकरियाँ व एक बकरी लवलेश की मौके पर ही मौत हो गई है।
वहीं ग्राम पंचायत औदहा के रामऔतार पुत्र रामस्वरूप (30वर्ष) की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है और दो बकरी व दो बकरे की भी मौके पर मौत हो गई है।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत बक्टाखुर्द के मजरा अमवा के गौवंश आश्रय गृह के जानवरों को चरवाहा बच्चा, बलाहा, धनराज जमौली व सुखौरा हार में 182 गौवंशों को चरा रहे थे कि अचानक आकाशीय बिजली गिर जाने से तीन गौवंशों की मौत हो गई है।
वहीं ग्राम पंचायत बिहरवां के मूड़े हार में बकरी चरा रहे रामसजीवन पुत्र हरीबिलास निवासी बिहरवां (8वर्ष) अपनी तीन बकरियों को लौंडू हार में चरा रहा था कि अचानक बरसात व गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर जाने से बुरी तरह से घायल हो गया है तथा तीन बकरियों की भी मौत हो गई है।
वहीं शिवप्रताप पुत्र देवीदयाल व रामजियावन पुत्र मुराली की भी तीन बकरियों की मौत हो गई है।
घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राजापुर अवधेश मिश्रा व तहसीलदार अजय कटियार व क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व निरीक्षक घटनास्थल में पहुँचकर जाँच पड़ताल कर रहे हैं।
उपजिलाधिकारी राजापुर राजीव कुमार राय ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *