बारिस के चलते गिरा गरीब का मकान
1 min readचित्रकूट- भारी बारिश का कहर गरीब का गिरा मकान। ग्राम कामता निवासी सुमन यादव का गिरा कच्चा मकान। बाल बाल बचा परिवार।चित्रकूट ग्राम कामता निवासी सुमन यादव का कच्चा मकान भारी बारिश के चलते गिर कर धराशाई हो गया। गनीमत रही कि कोई दुर्घटना नहीं हुई। लेकिन मकान धराशाई होने के कारण गरीब के सामने सर छुपाने की समस्या आ खड़ी हुई है। वहीं सुमन यादव के मकान से लगे बिल्लू यादव और जुगनू यादव के मकान भी धराशाई होने की कगार पर।
सुभाष पटेल की रिपोर्ट के अनुसार जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०