May 17, 2024

चित्रकूट विधायक ने भालचंद्र यादव इनकाउंटर पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

1 min read
Spread the love

चित्रकूट- दिनांक 31मार्च 2021 को भालचंद्र यादव निवासी ग्राम पूर्णिया थाना मझगवां सतना मध्य प्रदेश की उत्तर प्रदेश व यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के नाम पर निर्मम हत्या कर दी थी, और नियम विरुद्ध बिना परिजनों के पुलिस द्वारा परिजनों को शव नहीं दिया जा रहा था और मृतक को परिजनों के बिना हे अंतिम संस्कार करने लगे थे क्योंकि यह ग्राम पंचायत परवलिया विधानसभा चित्रकूट में आता है और इसीलिए मौके में पहुंचकर परिजनों को शव दिलवाया और शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि मृतक के साथ बर्बरता की गई फिर उसकी निर्मम हत्या की गई शरीर के ऊपरी पार्ट ही नहीं शरीर के प्राइवेट में पार्ट में भी गंभीर चोंटे थी, परिजनों की ब्यथा एवं तराई के गांव में पुलिस की इस कार्रवाई के बाद फैले इस फर्जी एनकाउंटर की दहशत से लोगों में भय व्याप्त हो गया ,जिससे लोग पलायन की बात करने लगे। इसके बाद आखिरकार चित्रकूट विधायक ने भालचंद्र यादव के बारे में जानकारी ली एवं दस्तावेज एकत्रित करना शुरू किया इसी दौरान जानकारी भी प्राप्त हुई कि मृतक भालचंद्र की पत्नी घटना की एफआईआर दर्ज करवाने के लिए लगातार भटकलती रही लेकिन उसकी एफ आई आर दर्ज नहीं की गई। पुलिस द्वारा की गई इस घटना से भालचंद्र के गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में भय एवं दहशत का माहौल व्याप्त है उक्त संपूर्ण घटनाक्रम चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के लगे उत्तर प्रदेश से संबंधित है पुलिस द्वारा की गई इस कायराना हरकत के चलते लोगों के साथ साथ विधायक ने कहा मैं भी दुखी एवं स्तब्ध था जिसके बाद मैंने 9अप्रैल 2021 को माननीय उस संग्रहालय के समक्ष एक जनहित याचिका सीबीआई जांच के लिए दायर की। परंतु कोरोनावायरस वैशिक महामारी के चलते माननीय न्यायमूर्ति की पीठ उपलब्ध नहीं हो पाई है ,इसके लिए हम उन्होंने सात बार अर्जेंट मॉनिटरिंग के द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय से प्रार्थना भी की थी यह बहुत ही संवेदनशील प्रकरण है इसी आज का कि जल्द से जल्द सुनवाई हो हर संभव प्रयास करने के बाद यही आज का एक साथ 9अप्रैल 2021 को माननीय उच्चतम न्यायालय कोर्ट नंबर 31 में लगी है। माननीय उच्चतम न्यायालय ने शुरुआत में ही सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से कहा कि बहुत ही गंभीर विषय है इसमें माननीय उच्चतम न्यायालय ने यह प्रस्तावित किया कि यह चीकू पहले माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष न्याय की प्रार्थना करनी करनी चाहिए तब उच्चतम ना ले आए तो बेहतर होता है माननीय उच्च न्यायालय की इस इच्छा का सम्मान करते हुए विधायक ने उत्तम न्यायालय इलाहाबाद में जनहित याचिका दायर की। मृतक बालचंद की पत्नी को भी माननीय उच्चतम न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित कराया था,ताकि उस महिला की व्यथा तथा उत्पीड़न माननीय न्यायालय के समक्ष सीधे तौर पर प्रस्तुत किया जा सके। विधायक ने उच्चतम न्यायालय से यही अनुरोध की है कि भालचंद यादव के हत्यारों के खिलाफ जल्द से जल्द ही और कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाए जिससे की चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र ही नहीं अपितु तराई एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों पर जहां कुछ पुलिसकर्मियों की बर्बरता चलते पुलिस की छवि खराब हुई पुनः प्रतिष्ठित हो सके, और आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए जनता पुलिस एवं कानून के प्रति विश्वास कायम रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.