December 13, 2025

सपा नेता रामगोपाल का दावा, हिंदू ने हिंदू को मारा और मुस्लिम को फंसाया

अनुज अवस्थी, नई दिल्ली :कासगंज हिंसा मामले में सपा के नेता रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को राज्यसभा में हंगामा किया। एसपी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि कासगंज में मुस्लिमों को परेशान किया जा रहा है। और उनके घरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। इस बीच सदन से बाहर रामगोपाल यादव ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि कासगंज में हिंदू ने हिंदू को मारा और मुसलमान के ऊपर रामगोपाल यादव ने कहा कि कासगंज में बेगुनाहों को गिरफ्तार किया जा रहा है।



उन्होंने कहा, ‘लोगों पर ज्यादती हो रही है। लोगों के खिलाफ, जो झूठे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनको छोड़ा जाए। और जो लोग वास्तव में दोषी हैं, जिन्होंने गोली चलाई…सब तो विडियो आ गया है…सारा सबके सामने। मार कौन रहा है? मार रहा है…हिंदू ने मारा हिंदू को और मुसलमान के ऊपर मारने का अंजाम लगा दिया गया । जानकारी के लिए आपको बता दें बीते कुछ दिन पहले कासगंज में हुए दंगे में चंदन नाम के व्यकित की मोत हो गई थी। तब से इस पर सियासत जोरों से चल रही है। सभी राजनैतिक पार्टियां राजनैतिक रोटियां सेकने में लगी हुईं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *