जानें बजट पर क्या कहना है नीतीश कुमार का
1 min read
नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कि हाल ही में एनडीऐ के साथ गठबंधन में शामिल हुये हैं उन्होने गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश किए गए आम बजट की सराहना करते हुए फसलों के ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ (एमएसपी) को बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना करने के प्रस्ताव का स्वागत किया।
नीतीश कुमार ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ की घोषणा करने पर भी बधाई दी, जिसके तहत देश के गरीब और कमजोर वर्ग के 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये का वार्षिक हेल्थ कवर मिलेगा।
नीतीश ने इसे एक “इस महान पहल करार देते हुये कहा कि 10 करोड़ परिवारों यानि कम से कम 50 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का कवर मिलेगा.” कुमार ने कहा कि इस बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने इस बजट को अच्छा और संतुलित बजट बताया।