September 20, 2024

बूंद बूंद पानी के लिए संघर्ष करती महिलाएं

1 min read
Spread the love

गुनौर मप्र। जहां एक और पूरा देश अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है और महिलाओं के सम्मान की बात हो रही है वहीं महिलाएं सड़कों पर बैठकर पानी के लिए संघर्ष कर रही हैं। प्रशासक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर सुरेश कुमार गुप्ता है उसी नगर परिषद गुनौर में पानी की समस्या को लेकर लोग भारी परेशान है जहां पर महिलाएं बच्चे बुजुर्ग पानी को लेकर सुबह से शाम तक संघर्ष कर रहे हैं। नगर परिषद के गठन होने के बावजूद भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है नगर परिषद के नाम पर भारी भरकम टैक्स जरूर वसूला जा रहा है। ग्राम पंचायत सिली गुनौर और पड़ेरी में शासन की लाखों रुपए की राशि से नल जल योजना के माध्यम से पाइपलाइन तो बिछाई गई मगर जनता तक पानी नहीं पहुंचा।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने मटके डिब्बे लेकर तहसील परिसर गुनौर के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ और प्रशासन से पेयजल मुहैया कराने की मांग की गई। इस दौरान गुनौर विधानसभा से विधायक शिवदयाल बागरी के विधायक प्रतिनिधि आनंद शुक्ला , जयनरेश द्विवेदी , कुलदीप सिंह , केसरी अहिरवार श्रीकांत प्रजापति सहित महिलाओं में वार्ड क्रमांक 9 निवासी उर्मिला नामदेव ,प्रेम गुप्ता , बसंती रैकवार , कुसुम विश्वकर्मा , मीना , राधा , पार्वती रैकवार , सखी रैकवार उर्मिला लखेरा के साथ दर्जनों की तादाद में महिलाओं ने तहसील परिसर के सामने बैठकर विशाल धरना प्रदर्शन किया ।

संदीप विश्वकर्मा (व्यूरोचीफ), भारत विमर्श पन्ना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.