July 26, 2025

बड़ी खबर: MP में चुनाव की हो सकती है घोषणा

1 min read
Spread the love


भोपाल । MP में नगरीय निकाय 2 और पंचायत चुनाव 3 चरणों में होंगें,13 मार्च को चुनावो की हो सकती है घोषणा। प्रदेश में 16 नगर निगम, 99 नगरपालिकाओं और 293 नगर परिषद समेत पंचायत चुनाव के लिए तारीखों का एलान 12 मार्च के बाद कभी भी हो सकता है। माना जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग 13 मार्च को चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। वहीं इस बार चुनाव में नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक पहली बार यह प्रावधान किया जा रहा है कि नामांकन-पत्र में गलत जानकारी देने पर 6 महीने की सजा और 25 हजार रूपये का जुर्माना हो सकेगा। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने प्रदेश के कमिश्नर्स – कलेक्टर्स को पहले ही इलेक्शन मोड में आ जाने के निर्देश दे दिए हैं। पिछले दिनों आयोग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मध्य प्रदेश में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई थी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 3 मार्च किया जा चुका है। अब प्रशासन भी किसी भी समय चुनाव की तारीखों के ऐलान के हिसाब से तैयार है जबकि चुनावी समर में दांव आजमाने के ख्वाहिशमंद भी शिद्दत से घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।

भारत विमर्श भोपाल मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *