December 13, 2025

तकनीकि खराबी के कारण हवा में लटकी रोपवे की ट्राली

1 min read

चित्रकूट। हनुमान धारा दामोदर रोपवे में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब तकनीकी खामी आने के चलते यात्री सहित रोपवे ट्राली बीच में ही जाम हो गई। और यात्री हवा में लटके रहे। सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता हनुमानधारा पहुंचे।जहां विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी के नेतृत्व में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रोपवे में प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर इसका विरोध जताया। विहिप जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी ने दामोदर रोपवे कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना होने के बाद भी यहां पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं है। बिना तकनीकी कमी पूरी किए ही रोपवे का संचालन शुरू कर दिया। आरोप लगाते हुए कहा कि 20 से 25 मिनट तक हवा में यात्रियों से भरी ट्राली हवा में झूलती रही, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।

समय रहते तकनीकी खामी को दूर करते हुए रोपवे प्रबंधन ने यात्रियों को सकुशल उतार लिया।
इस संदर्भ में जब रोपवे प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। ‌

दामोदर रोपवे का विवादों से पुराना नाता

हनुमान धारा स्थित दामोदर रोपवे का संचालन हमेशा ही विवादों से घिरा रहा है। पूर्व में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठन द्वारा रोपवे संचालन में कई सुरक्षात्मक कमियां बताकर आपत्ति जताई गई थी। जिस पर रोपवे प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया। जिससे आज एक बड़ा हादसा होने से बच गया। ऐसे में चाहिए कि रोपवे संचालन से जुड़ी सभी सुरक्षात्मक एवं तकनीकी उपायों को दुरस्त करने के उपरांत ही संचालन प्रारंभ करना चाहिए। ‌

सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *