May 18, 2024
Spread the love

चित्रकूट। बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम में आयोजित शिवसेना के चिंतन शिविर में शिवसेना के राजप्रमुख अनिल सिंह ठाकुर प्रदेश उप प्रमुख रतन ब्रह्मचारी ने संयुक्त बयान में कहा है कि शिवसेना भाजपा बीएसपी और सपा से भी पुराना संगठन है शिवसेना की स्थापना 19 जून 1966 जबकि बीजेपी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 व बीएसपी की स्थापना 14 अप्रैल 1984 व सपा की स्थापना 4 अप्रैल 1992 में हुई थी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए काला कानून वापस कराने की मांग की तथा डीजल पेट्रोल हुआ गैस के बढ़े हुए दामों को देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने कहा है कि भाजपा के राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है उत्तर प्रदेश में पुलिस निरंकुश है। यहां पर भगवान श्रीराम ने 12 वर्ष प्रवास करके बनवास के दिनों मैं चिंतन किया था और इसी चित्रकूट धाम से एक प्रतिज्ञा की थी कि

“निश्चरहीन करहू महि , भुज उठाये प्रण कीन। सकल मुनिन के आश्रम, जाय जाय सुख दीन भगवान।”

श्री राम के आदर्श वह पद चिन्हों पर चलकर शिवसेना अब संतों के द्वार जाकर भ्रष्टाचारी रूपी राक्षसों के संहार के लिए चित्रकूट धाम में संतोष से मार्गदर्शन के लिए आयी है शिवसेना को मजबूती प्रदान करने के लिए यहां पर बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, उरई, जालौन तथा हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात व कानपुर महानगर फतेहपुर, कौशांबी, इलाहाबाद ,लखनऊ, सहित राज्य के और भी कई जिलों से प्रदेश के पदाधिकारी तथा जिले के जिला प्रमुख वर्तमान उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से शिवसेना बुंदेलखंड के ललितपुर से फूलचंद विश्वकर्मा, डॉ अशोक मित्तल, झांसी अशोक कुमार तिवारी ,हमीरपुर मनीष तिवारी, महोबा गणेश दत्त शुक्ला बांदा, शिवसागर सिंह चित्रकूट के साथ राज उप प्रमुख राजेश साहू ललितपुर संजय तिवारी झांसी, मनोज तिवारी कानपुर उपस्थित रहे

सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.