मध्य प्रदेश आज कोरोना रिपोर्ट
1 min readभोपाल। कोरोना महामारी केे चलते भारत के मध्य प्रदेश मेंं 691 फीवर क्लीनिक संचालित है जहाँ कोविड-19 की जांच के लिए सैम्पल लिए जाते है जिसमे दिनांक 23/02/2021 को कोविड-19 की जांच हेतु 14385 सैम्पल लिए गए जिसमे 14137 निगेटिव केस, 19 रिजेक्ट हुए एवं 248 पॉजिटिव केस मिले। सम्पूर्ण प्रदेश में आज दिनांक तक प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट 5704677 है जिसमे 200 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। 104/181 टेली मेडिसिन सेवा में आज दिनांक तक 38940 लोगो को परामर्श दिया गया। वर्तमान में कुल एक्टिव केसेस की संख्या कुल स्वस्थ हुए लोगो की संख्या से कम है।
भारत विमर्श भोपाल