मोटर पम्प ऑपरेटरों के साथ अभद्रता व मारपीट
1 min read
चित्रकूट। चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल सप्लाई करने वाले ऑपरेटर ने मोहल्ले के कई लोगो पर मोटर पम्प के पास लगे “वाल” के साथ छेड़छाड़ करने एवं माना करने पर ऑपरेटरों के साथ अभद्रता व मारपीट का लगाया आरोप। आक्रोशित पंप संचालको ने नगर पंचायत पहुंच सीएमओ से कार्यवाही कराने की मांग की। मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कराने की करी मांग। 3 दिनों में नहीं हुई कार्यवाही तो सभी पेयजल सप्लाई करने वाले पंप संचालकों ने पूरे चित्रकूट नगर की पेयजल सप्लाई बंद करने की दी चेतावनी। वार्ड क्रमांक 7 नयागांव तिराहा के पंप संचालक ने मारपीट व पंप के साथ छेड़छाड़ करने का लगाया है आरोप।
सुभाष पटेल के अनुसार जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.