हटवाया गया अवैध अतिक्रमण
चित्रकूट। चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र के गोदावरी मोड के पास हनुमान मंदिर के बगल से अवैध टपरा बना कर किए गए अतिक्रमण पर वन विभाग की कार्यवाही से अतिक्रमण हटाया। यही पर अतिक्रमणकारी रात को शराब पिलाने हनुमान मंदिर के चबूतरे में बैठाकर करता था।
सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट


