July 25, 2025

Peb में फिर फर्जीवाड़ा- टॉपर रह गए पीछे

1 min read
Spread the love

इंदौर। Peb के द्वारा रूलर एग्रीकल्चर एक्सीटेंशन ऑफिसर और सीनियर एक्सीटेंशन ऑफिसर की परीक्षा 10 व 11 फरवरी को व्यापम द्वारा कराई गयी थी इसका छात्र-छात्राओ द्वारा पुरे जोर के साथ विरोध किया जा रहा है। छात्र-छात्राओ का कहना है की इस परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में कुछ छात्रो द्वारा 200 में से 195, 189, 188 जैसे अंक प्राप्त किये गए है जो की संभव ही नहीं है, इन छात्रो के द्वारा कुछ ऐसे प्रश्न सही किये गए है जो व्यापम सही मानता है। जबकि रिफरेन्स पुस्तको में अलग-अलग उत्तर दिए गए है।

RAEO और SADO के फर्जीवाड़े की खबर को आधारहीन बताने वालों के लिए प्रत्यक्ष प्रमाण है जिसमे
1). जितेंद्र शर्मा
CSAT-92
AGRI-97
TOTAL-189
2). मनीष शर्मा
CSAT-96
AGRI-99
TOTAL-195
3). निवेश शर्मा
CSAT-96
AGRI-92
TOTAL-188
अंक प्राप्त किये गए है जिनको विश्वास नहीं है वो इनकी answer key को देख कर फर्जीवाड़े का अंदाजा लगा सकते हैं।

इस परीक्षा में व्यापम घोटाले की बात करते हुए प्रतियोगी छात्र-छात्राएं मध्य प्रदेश में अलग-अलग जिलो में एकत्र होकर इंदौर कृषि विश्वविद्यालय के सामने बंद करो भाई बंद करो, व्यापम घोटाले बंद करो के नारे लगाते हुए RAEO व SADO के पोस्ट की परीक्षा ऑनलाइन की जगह ऑफ़लाइन परीक्षा कराने की मांग लगातार छात्रो द्वारा की जा रही है और व्यापम जैसे दीमक को ख़त्म करने की मांग भी की जा रही है।

भारत विमर्श भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *