July 26, 2025
Spread the love

चित्रकूट। सतना से चित्रकूट यूपी की तरफ गोवंश से भरा ट्रक जा रहा था सूचना पर नयागाँव थाना पुलिस ने ट्रक पकड़ा जिसमे 2 दर्जन से अधिक गोवंश लादे थे 3 गौवंश मृत अवस्था मे मिले। यह घटना रात 2:00 बजे की है, नयागाँव थाना पुलिस ने सूचना पर ट्रक पकड़ा जिसमे चालक छोड़कर हुआ फरार एवं सभी गौवंशो को अस्थाई गौशाला रजौला पहुंचाया गया, एसडीओपी चित्रकूट नयागांव थाना पुलिस, बजरंग दल के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग भी पहुंचे मौके पर मौजूद।

सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *