August 22, 2025

3 दिवसीय एनसीसी कैंप का हुआ शुभारंभ

1 min read
Spread the love

चित्रकूट मप्र। वर्तमान में आपदाओं के तेजी से बढ़ने के कारण एनसीसी कैडेट्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबन्धन के लिए कड़ी ट्रेनिंग की जरूरत है। 3 एमपी बटालियन एनसीसी रीवा के अंतर्गत सुरेंद्रपाॅल ग्रामोदय विद्यालय के प्रांगण में तीन दिवसीय एनसीसी कैंप की शुरुआत की गई है। जिसमें रीवा से सूबेदार यशवंत सिन्हा एवं समीन अहमद के नेतृत्व में ड्रिल, वैपन ट्रेनिंग एवं मैप रीडिंग की कक्षाएं संचालित की जा रही है। इस कैंप में सुरेन्द्रपाॅल विद्यालय से भी बी सर्टिफिकेट परीक्षा में शामिल होने वाले सभी क्रेडिट उपस्थित हैं।

विद्यालय के प्राचार्य मदन कुमार तिवारी ने बताया कि शिविर में कैडेट्स को ड्रिल, मार्च पास्ट, वेपन ट्रेनिंग और फील्ड क्राफ्ट एवं मैप रीडिंग का अभ्यास करवाया जा रहा है। शिविर के बौद्धिक सत्र में कैडेट्स को नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एनसीसी अधिकारी ले.सुनील द्विवेदी, रीना मालवीय एवं अंशुमान पाठक प्रमुख रूप से मौजूद रहे। यह कैंप 3 फरवरी तक संचालित रहेगा।

सुभाष पटेल की खबर के अनुसार जावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता), भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *