July 26, 2025

अनोखी पहल: अब साइकिल से गश्त दे रही गुनौर पुलिस

1 min read
Spread the love

गुनौर। गुनौर मुख्यालय में रविवार के दिन गुनौर पुलिस साइकिल पर बस स्टैंड के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में गस्त करती नजर आई। जिसको लोग इस अनोखी पहल की सराहना भी कर रहे हैं क्योंकि इससे पुलिसकर्मी पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दे रहे हैं। साइकिल पर गश्त करने वाले पुलिसकर्मी अंनिकेत घोष ने बताया कि सप्ताहिक बाजार क्षेत्र काफी छोटा होने से यहां अक्सर पुलिसकर्मी पैदल ही गश्त करते हैं पैदल में चूंकि बहुत कम क्षेत्र में गस्त हो पाती है इससे वे साइकिल से गस्त कर रहे हैं इससे वे फिजिकली फिट भी रहेंगे और रोगों से भी मुक्ति मिलेगी, पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है साथ ही गश्त में शासन का खर्च भी कम आएगा और इससे कानून व्यवस्था के साथ ही खुद को फिट रखने के लिए अब हर सप्ताह गुनौर पुलिस साइकिल में गश्त करेगी।

उन्होंने लोगों को संदेश भी दिया कि घर से दो से तीन किलोमीटर के दायरे में कार्यों के लिए साइकिल जरूर चलाएं। थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि फिट रहने के लिए वे खुद साइकिलिंग करते हैं स्वस्थ शरीर के लिए पैदल चलना और साइकिलिंग बहुत जरूरी है ।

संदीप विश्वकर्मा(व्यूरोचीफ), भारत विमर्श पन्ना मप्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *