December 13, 2025

दलित बस्ती मे पीने के पानी का संकट गहराया

1 min read

बाँदा उप्र। बिसंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भदेहदू के दलित बस्ती में 8 माह पूर्व से हैंडपम्प खराब पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी हैंडपंप का सुधार नहीं हो रहा है। बस्ती में एक हैंडपम्प सदाशिव व चुनबाद कोरी के दरवाजे के सामने लगा है जो लगभग सात-आठ माह से खराब है। पानी के लिए ग्रामीणों को अपने मोहल्ले से चलकर दूसरे मोहल्ले का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान से लगाकर सचिव, वीडियो, एसडीएम बबेरू सहित जिलाधिकारी बाँदा व सीएम हेल्पलाइन पोर्टल सेवा पर भी ग्रामीणों ने कई बार सूचना दी। लेकिन ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा हर बार फर्जी रिपोर्ट लगाकर शासन/प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है जिसका परिणाम स्वरूप अभी तक हैंडपम्प को न तो ठीक किया गया न ही कोई पहल की जा रही है। केवल फर्जी कागजी कार्यवाही में नल को ठीक होना बताया जा रहा है।

आज ग्राम पंचायत भदेहदू विकास खण्ड बिसंडा में मुक्तिधाम के उद्घाटन कार्यक्रम में आये माननीय सांसद/क्षेत्रीय विधायक बबेरू को पी सी पटेल जनसेवक के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपने के इंतजार में मुक्ति धाम गेट पर ग्रामीणों के साथ बैठें रहें, सांसद जी व क्षेत्रीय विधायक जी मुक्ति धाम तक न पहुंच कर विद्यालय से हीं लोकार्पण कर वापस चलें गए। दलित बस्ती में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। मोहल्ला जादी निवासी रामभवन वर्मा , चुन्नू वर्मा ,रामकरण वर्मा ,नत्थू वर्मा , राहुल पटेल बुद्धविलाश सुरेश पटेल, कौशल, स्यामसुंदर व मोहल्लावासी आदि मौजूद रहे।

भारत विमर्श भोपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *