कामदगिरि मार्ग से जनसंपर्क बाइक रैली का शुभारंभ कल

चित्रकूट। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के महासम्पर्क अभियान में महाकौशल प्रांत के रामभक्त श्री रत्नेश पांडेय जी 50 दिन की युवा जागरण यात्रा करने वाले हैं। रत्नेश जी ने एवरेस्ट पर सफल आरोहण किया एवं प्रथम बार हमारा राष्ट्रगान एवरेस्ट शिखर पर गाकर इतिहास रचा है, मोटरसाइकिल पर देश भ्रमण के कारण उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है उनकी यह यात्रा 11 जनवरी को प्रभु राम जी की कर्म स्थली तपोभूमि चित्रकूट धाम में श्री कामतानाथ प्राचीन मुखारविंद परिक्रमा मार्ग से प्रारंभ होकर प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में समाप्त होगी। लगभग 50 दिनों की इस यात्रा में मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के जिले को स्पर्श करते हुए देश के लगभग सभी प्रांतों में भ्रमण करने की योजना है। यात्रा में अधिक से अधिक युवा शक्ति सम्मिलित होने का आवाहन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चित्रकूट धाम नगर ने किया है।
भारत विमर्श ब्यूरो चीफ सुभाष पटेल चित्रकूट उप्र.
