July 8, 2025

सदगुरु ट्रस्ट का निरीक्षण

1 min read
Spread the love

चित्रकूट। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021अन्तर्गत दिनांक 06/01/2021 को नगर परिषद चित्रकूट क्षेत्र अंतर्गत bulk waste generator सदगुरु ट्रस्ट का निरीक्षण तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह एवम् सीएमओ आशीष द्विवेदी द्वारा किया गया। जिसमे गीले कचरे के प्रबंधन के लिए निर्मित गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात STP का निरीक्षण किया गया। जिसकी क्षमता 500KLD है। तत्पश्चात सभी buildings का निरीक्षण किया गया जिसमें व्यवस्थित रूप से rain water harvesting के नियमों का पालन किया गया है। सीएमओ आशीष द्विवेदी द्वारा सभी नागरिकों एवं सामाजिक संस्थानों से अनुरोध है कि सभी अपने घरों में rain water harvesting का निर्माण कराएं। जिससे भविष्य में होने वाली पानी की असुविधा से एवम् पानी का जलस्तर कम होने से बचाया जा सके।

सुभाष पटेल की रिपोर्ट के अनुसार ज़ावेद मोहम्मद(विशेष संवाददाता) भारत विमर्श चित्रकूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *