December 13, 2025

कृषि प्रजातियों का संरक्षण एवं संवर्धन

चित्रकूट। दिनांक 06/01/2021 को चित्रकूट जनपद के ग्राम बालापुर स्थित जय बजरंगी समुदायिक बीज बैंक में महिला कृषक समूहों का एक्सचेंज भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें विकासखंड मानिकपुर की लगभग 40महिला कृषकों की उपस्थित रही। महिला कृषक समूहों को दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण (पेठा,बरी,मोमबत्ती,निरमा, अचार, पापड़,मुरब्बा,कैंडी,अगरबत्ती)आदि प्रशिक्षणों की जानकारी उपलब्ध कराई गई जिस पर राधा महिला कृषक समूह की अध्यक्ष गोमती देवी ने इन सभी स्वरोजगार परक प्रशिक्षणों का प्रशिक्षण लेने की बात कही जिसमें सभी महिला कृषक समूहों ने सहमति जताई है

भारत विमर्श ब्यूरो चीफ सुभाष पटेल चित्रकूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *