July 28, 2025

ग्राम पथरा में प्रशासन द्वारा हटाया गया अतिक्रमण

1 min read
Spread the love

चित्रकूट (म.प्र.)। नगर परिषद चित्रकूट के वार्ड क्र० 13 ग्राम पथरा में प्रशासन द्वारा सड़को में हो रहे अतिक्रमण एवं जहाँ भी सड़को में जनवरों को बांधे जा रहे थे उनको हटवाया गया और साथ ही लोगों को हिदायत दिया गया कि सड़क पर जानवर न बांधे और न ही अतिक्रमण करें, अगर दोबारा कोई ऐसा करता है तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, इस कार्यवाही में चित्रकूट नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, नगर परिषद सी०एम०ओ० आशीष द्विवेदी, रावेंद्र पटरी, नयागांव थाना SI आर. के. पांडेय एवं नगर परिषद की स्वच्छता टीम प्रभारी प्रभात सिंह एवं पथरा ग्राम रक्षा समिति अध्यक्ष रविन्द्र चौबे सहित टीम के सदस्य विनय, जयप्रकाश, लक्ष्मी, संतोष, कुसाल, बसंतलाल, स्यामसुंदर, कुलदीप, विद्यासागर आदि लोग अतिक्रमण हटवाने में मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद(विशेष सवांददाता), भारत विमर्श चित्रकूट म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *