July 9, 2025

स्वास्थ्य एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

1 min read
Spread the love

चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आज चित्रकूट जनपद के ग्राम बनाडी में स्थानीय हरी ताजी जड़ी बूटियों की पहचान, गुणधर्म, मात्रा एवं प्रयोग आदि की जानकारी कृषि जागरूकता गोष्ठी के माध्यम से ग्रामवासियों को दी गई। जे.आर.डी.टाटा आयुर्वेद एवं योग शोध प्रतिष्ठान के तत्वाधान में स्वास्थ्य एवं कृषि विज्ञान केंद्र चित्रकूट एवं जनशिक्षण संस्थान स्वास्थ्य पारायण प्रकल्प जिसमें महिला कृषकों को स्थानीय जड़ी-बूटी जैसे-अपामार्ग, गिलोय, इंगुदी, दूर्वा, हरसिंगार आदि जड़ी बूटियों की गुण धर्म मात्रा एवं प्रयोग की जानकारी उपलब्ध कराई गई, वहीं वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना के अन्तर्गत महिला कृषक समूहों के साथ किसान पाठशाला गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जैविक एवं परंपरागत कृषि अपनाने एवं उससे होने वाले फायदों की जानकारी उपलब्ध कराई गई इसी बीच कृषि विज्ञान केन्द्र के पशु वैज्ञानिक ने पशुपालन प्रबंधन की जानकारी दी।

आरोग्यधाम चिकित्सा विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य,मुख स्वास्थ्य एवं माहवारी जन्य बीमारियों से बचाव हेतु सामान्य चिकित्सा परामर्श दिया गया जिसमें महिलाओं की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया, इसी बीच जन शिक्षण संस्थान के कार्यकर्ता द्वारा जनशिक्षण संस्थान द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण (अगरबत्ती निर्माण, पैरवेट ) की जानकारी भी महिला कृषक समूहों को उपलब्ध कराई गई। आज के परिवेश में पनप रही वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के घरेलू उपचार बताए गए ।

भारत विमर्श ब्यूरो चीफ सुभाष पटेल चित्रकूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *