December 13, 2025

यूपी : बांदा जिला में घर में आग लगने से हुआ दर्दनाक हादसा, मां व उसके तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत !

बांदा। बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के दुबेन के पुरवा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में शुक्रवार की रात एक घर में आग लगने की घटना में एक महिला और उसके तीन बच्चों की जिंदा जल कर मौत हो गयी ।इस आगजनी की लोमहर्षक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया, की संदिग्ध परिस्थिति में घर में आग लगने की घटना शुक्रवार रात की है। गांव के लोग आज शनिवार सुबह करीब पांच बजे धुआं उठता देख मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में संगीता यादव (28) और उसकी बेटी अंजली (आठ), बेटा आशीष (छह) और दो साल की बेटी की जलकर मौत हो गयी । अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। मौके का निरीक्षण पुलिस अधिकारियों के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी किया । महिला और उसके तीनों बच्चों का शव का मेडिकल कालेज में पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले की जांच की जा रही है।

सुभाष पटेल(ब्यूरो चीफ), भारत विमर्श बाँदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *