बगदरा घाटी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर बजरंग दल चित्रकूट ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
1 min read
चित्रकूट। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल चित्रकूट धाम नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बगदरा घाटी में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मझगवां एसडीएम एचके ध्रुवे से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मिलकर घाटी में हो रही निरंतर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपयुक्त प्रभावी कदम उठाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। नगर संयोजक बजरंग दल सिद्धांत रंजन त्रिवेदी ने सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से कहा कि घाटी में रोड में जगह जगह रिफ्लेक्टर टेप, रेलिंग व दुर्घटना बहुल क्षेत्र का सांकेतिक बोर्ड आदि की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से की जाए।
सिद्धांत रंजन त्रिवेदी , उत्त्कर्ष मिश्रा , विकाश शर्मा , रिंकू द्विवेदी , नाभजीत गुर्जर , हरिसंकर सिंह आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
सुभाष पटेल के साथ जावेद मोहम्मद(विशेष सवांददाता), भारत विमर्श चित्रकूट
