नगरीय चुनावों की घोषणा के पहले ही कमर कसकर मैदान में उतरे चित्रकूट विधायक
1 min read
चित्रकूट। चित्रकूट म.प्र. में होने वाले नगरीय निकाय के चुनावों की घोषणा होने में भले ही अभी कुछ समय और बाकी हो। लेकिन धर्म नगरी चित्रकूट में नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने के लिए दोनों ही पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के नेता कमर कसकर मैदान में उतर चुके हैं। जहां भाजपा ने अभी बीते कुछ ही दिनों पहले कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए चित्रकूट में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करते हुए कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की कोशिश की थी। तो वहीं चित्रकूट के कांग्रेस विधायक निलांशु चतुर्वेदी भी अध्यक्ष की कुर्सी को बरकरार रखने के लिए कमर कसकर के मैदान में उतर चुके हैं। गौर तलब है कि नगर परिषद चित्रकूट में बीते दस वर्षों से कांग्रेस काबिज है, तो वहीं भाजपाई काबिज होने के लिए एडिचोटी का जोर लगा रहे हैं। और जनता का हमदर्द दिखने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी क्रम में आज चित्रकूट विधायक निलांशु चतुर्वेदी ने PWD रेस्ट हाऊस में अधिकारियों की बैठक करते हुए हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। और समय सीमा में कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। जिसमें एसडीएम हेमकरण धुर्वे, तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, फारेस्ट विभाग के रेंजर, स्मार्ट सिटी के अधिकारी एवं ठेकेदार सीवर लाइन के विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार, नगर पंचायत के सीएमओ आशीष द्विवेदी, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर मृत्युंजय सिंह उपस्थित रहे।
सुभाष पटेल की रिपोर्ट के अनुसार विशेष संवाददाता जावेद मोहम्मद, भारत विमर्श चित्रकूट मप्र.